गिट्टी अनलोडिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार में झुलसा ट्रेलर चालक

एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING मवेशी तस्करी मामला: लॉटरी फर्म के अधिकारियों से पूछताछ करेगा ईडीतालिबान ने अफगान महिलाओं के पार्क और जिम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगायापुरुलिया में स्कूल की दीवार ने 5 साल के बच्चे को मार डालाउर्वशी रौतेला ने चीरंजीवी के साथ दिया पोज, इंस्टाग्राम पर तस्वीर की साझाजलपाईगुड़ी में रेत से लदे तीन ट्रक जब्तधीरे-धीरे अपनों का ही शिकार बन रहे इमरान खान: सैन्य संगठनताइवान को चीन के संभावित आक्रमण का डर, इसे ‘एक वास्तविक खतरा और प्रचार नहीं’ कहते’झलक दिखला जा 10′ में रुबीना, सनम ने किया रेन डांससामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के 1 साल बाद फिर आएंगे साथ, वजह जान झूम जाएंगे आपलिंगायत मठ सेक्स स्कैंडल: संत के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में पीड़िता की मां गिरफ्तार Home/राज्य/छत्तीसगढ़/गिट्टी अनलोडिंग के… छत्तीसगढ़ गिट्टी अनलोडिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार में झुलसा ट्रेलर चालक Janta Se Rishta Admin12 Nov 2022 1:49 PM x हुई मौत कोरबा। बिना हेल्फर के 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रेलर चालक की मौत हो गई. कोरबा उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर रोड पर विवेक कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड में गिट्टी अनलोडिंग करने गए ट्रेलर चालक की 11 केवी तार की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर उरगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, जहां परिजनों ने कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. मूलतः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला 28 वर्षीय मोहम्मद फैज अहमद डेढ़ माह पहले ही कोरबा के विवेक कंस्ट्रक्शन में काम करने आया हुआ था. फैज अहमद कंपनी में ट्रेलर चालक था जो बरबसपुर स्थित कंपनी के साइडिंग में गिट्टी अनलोडिंग करने गया हुआ था. राइटिंग में 11 केवी का तार गया हुआ था, इस दौरान गिट्टी अनलोडिंग करते समय वाहन उसकी चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *