CG – बड़ी कार्यवाही, जिला पंचायत CEO ने दो सचिव और सरपंच से 8 लाख की वसूली के लिए जारी किए आदेश, सचिव निलंबित, एक की दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी
कवर्धा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत गोछिया के तत्कालीन सरपंच, सचिव और ग्राम पंचायत लोचन के तत्त्कालीन सचिव वर्तमान पंचायत ग्राम पंचायत जरती पर बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने दो सचिवों और सरपंच से कुल 8 लाख 31 हजार 215 रूपए की वसूली के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के तहत ग्राम गोछिया के तत्कालीन सचिव कुलेश्वर धुर्वे का 02 वार्षिक वेतन असंचयी प्रभाव से रोका है और ग्राम पंचायत लोचन के तत्कालीन सचिव, वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत जरती आरती सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।