उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक ने गंदी नियत से लगाया हाथ, महिला के आरोप पर FIR दर्ज

  1. मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ के मामले में FIR दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि जब मुम्ब्रा में नए ब्रिज का उद्घाटन हो रहा था, तब विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें गलत इरादे से हाथ लगाया था. मुंब्रा पुलिस ने महिला की शिकायत पर जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि हमें शिकायत मिली है, मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित महिला के मुताबिक 13 नवंबर को मुंब्रा में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से ब्रिज का काम चल रहा था. निर्माण पूरा होने के बाद ब्रिज का उद्धाटन होना था. इस कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आए थे. उद्घाटन के दौरान विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें हाथ लगाकर अलग हटा दिया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब वह सीएम से मिलने जा रही थी, तभी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उनको छुआ. हालांकि वह अकेली नहीं थी जो सीएम से मिलने की ओर आगे बढ़ रही थी, क्योंकि और भी लोग सीएम से मिलने के लिए जा रहे थे. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कहा कि पीड़िता के बयान और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है

Leave a Reply