फूल’ ने ली तीन लड़कों की जान, घटना के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
पीलीभीत जिले के सेहरामऊ में रविवार को तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मृत्यु हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने यहां बताया कि दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी लोकेन्द्र (10), स्वप्निल (आठ) और सचिन (नौ) गांव में स्थित तालाब में फूल लेने गये थे।
उन्होंने बताया कि स्वप्निल और सचिन तालाब में गहरे पानी में चले गए थे। दोनों डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए लोकेंद्र भी पानी में उतर गया मगर वह भी डूब गया। त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से तीनों लड़कों को तालाब से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।