बेजुबान की बेरहमी से हत्या! जंजीर से बांधकर कुत्ते को लटका दिया
गाजियाबाद: कुत्तों को हमेशा से इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, यहां लोनी के पास ट्रॉविका सिटी के इलाइचीपुर में एक कुत्ते को दो युवकों ने बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, यह यह घटना 3 महीने पुरानी है. लेकिन इसका वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. वीडियो में देखा गया कि बेरहम युवकों कुत्ते को जंजीर से बांधकर दरवाजे से लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो उन्होंने FIR दर्ज कर ली. पुलिस की टीम ने वीडियो में दिख रहे युवकों को ढूंढ निकाला और उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह उनका पालतू कुत्ता था. वह काफी समय से बीमार था इसलिए उन्होंने उसे मार डाला.