ट्रेन में एक लाख 75 हजार रुपए की शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हिराकुंड एक्सप्रेस से ब्रांडेड शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से एक लाख रूपए से अधिक की शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
ट्रेनों में गांजा के साथ शराब का भी अवैध ढंग से परिवहन हो रहा है। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने हीराकुंड एक्सप्रेस से दो आरोपितों को ब्रांडेड 30 बोतल शराब जब्त की है। जिनकी अनुमानित की कीमत एक लाख 75 हजार रूपये आंकी है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।