सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी रकम और सट्टा-पट्टी जब्त
राजधानी पुलिस ने सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जहां शहर के अलग-अलग स्थानों में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर सट्टा संचालित करने वाले 9 सटोरिये को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के पास से नगदी 13 हजार रूपए और सट्टा पट्टी जप्त किया है।
रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।