12 लाख का नकली ड्राई फ्रूड जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING खनिज विभाग की कार्यवाही, खनिजों के अवैध परिवहन करते 3 वाहन जब्त किएयूएन ने कहा- पृथ्वी अब 800 करोड़ लोगों का घर, भारत में आबादी बढ़ने की रफ्तार थमीकश्मीर के वैज्ञानिक दुनिया की सबसे पुरानी इंटरडिसिप्लिनरी साइंटिस्ट सोसाइटी ‘सिग्मा शी’ में शामिलविकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आजक्वाड समेत नए समूहों में भारत-अमेरिका के बीच सहयोग से मोदी-बाइडन संतुष्टकेरल पुलिस ने चखा पुलिस वाले की मेहरबानी का ‘फल’सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ें तो बेहतर: सीएम इब्राहिममुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज खुज्जी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रमपुतिन दस से अधिक बच्चों वाली रूसी लेडी दे रहे 10 लाख रूबलसीएम बोम्मई ने कहा, सिद्दारमैया का भाग्य केवल कागजों पर ही रहा Home/राज्य/महाराष्ट्र/12 लाख का नकली ड्राई… महाराष्ट्र 12 लाख का नकली ड्राई फ्रूड जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार ₹145.90 Shantanu Roy15 Nov 2022 10:29 PM x न्यूज़ क्रेडिट: आज तक बड़ी खबर नागपुर। महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नकली पिस्ता बनाने वाले कारखाने में छापा मारा है. पुलिस ने व्यापारी के कब्जे से नकली पिस्ते में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल, हरे रंग का मूंगफली दाना और अन्य सामान जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी व्यापारी दिलीप पौनीकर और मनोज आत्माराम नंदनवार को गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर पुलिस की टीम रोजाना की तरह गश्त कर रही थी. इस दौरान मनोज नाम का शख्स तीन बोरे नकली पिस्ता लेकर जा रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर चेक किया और पूछताछ की. इसके बाद उसने बोड़ी में नकली पिस्ता होने की जानकारी दी. साथ ही खरीदने वाले का नाम दिलीप बताया. इसके बाद पुलिस ने टीम के साथ दिलीप ट्रेडर्स में छापा मारा. 12 लाख का नकली सामान बरामद पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान दो मजदूर हाथ से नकली पिस्ता तैयार कर रहे थे. मूंगफली के दानों को हरे रंग के केमिकल में मिलाकर पिस्ता का रूप दिया जा रहा था. कुछ माल सुखाने के लिए छत पर रखा गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मूंगफली दाने के 36 बोरे के साथ कुल बारह लाख रुपए का माल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है. इस मामले में कुछ सोहन पापड़ी कारखानों के नाम भी सामने आए हैं. मामले में नागपुर के पुलिस अधिकारी आर तावड़े ने बताया, “तलाशी के दौरान मूंगफली दाने के 36 बोरे के साथ कुल बारह लाख रुपए का सामान आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है. पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.” उन्होंने आगे कहा, “पुलिस ऐसे नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कड़ी नजर बनाए रहती है. इस मामले में कुछ सोनपापड़ी कारखानों के नाम भी सामने आए हैं. इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *