CG ब्रेकिंग – अधेड़ पर टांगी से हमला: पड़ोसी का पत्नी से बात करना पति को नहीं आया रास, फिर उठाया खौफनाक कदम…
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने पड़ोसी पर टांगी से हमला कर दिया। जिससे अधेड़ खून से लथपथ हो गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घायल शख्स बुजुर्ग की पत्नी से बात किया करता था। जिसकी वजह से वह नाराज था और मौका मिलते ही उसने हमला कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आमाडोल निवासी पंचराम राठिया(45) सोमवार शाम को अपने घर पर था। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले कन्हैया लाल पटेल ने उस पर हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि वह टांगी लेकर आया था और गाली-गलौज कर पंचराम पर हमला कर दिया। जिससे पंचराम गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के वक्त आस-पास कोई नहीं था। मगर चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी मौके पर पहुंचे थे।