बाइक की हेडलाइट छोड़िए जनाब…यहां तो जुगाड़ू किसान ने गाय के सिर पर लगा दी हेडलाइट, देखिए वीडियो
भारत को जुगाड़ू देश कहा जाता हैं। इस देश में पानी के यूज से वाहन दौड़ाने से लेकर मोबाइल से कार कंट्रोल करने तक के कई बड़े जुगाड़ो को इजात किया जा चुका हैं।इसी कड़ी में पशुपालन की एक बड़ी समस्या का हल किया गया हैं। इस वीडियो में रात्री के समय घास चरने में आने वाली समस्या को सुलझाया गया हैं।
Jugad viral Video वीडियो में हम देख सकते हैं कि गाय के ठीक आंखों के उपर एक टॉर्च Cow head lamp लगी हुई हैं। जिसमें से गाय रात में देख कर घास खा रही हैं। वीडियो में रात्रि में पशुआहार को लेकर समस्या का हल किया गया हैं। वीडियो में शानदार कमेंट्स भी देखने को मिले हैं।
इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें लोगों की प्रतिकृिया बनी हुई हैं। यूजर्स को यह वीडियो खूब भा रहा हैं। इस वीडियो के रिलीज होते ही 50 से अधिक व्यूज आ चुके हैं।