CG ब्रेकिंग – तहसील और एसडीएम कार्यालयों में 399 पदों पर होगी भर्ती इस तारिक तक कर सकेंगे आवेदन, मिली स्वीकृति…देंखे आदेश

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में जल्द ही 399 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में बने नए 23 तहसीलों व 11 एसडीएम कार्यालयों के लिए 399 नए पद स्वीकृत किये हैं।

17 जिलों में बने 23 तहसीलों में प्रति तहसील 14 पदों के मान से 322 विभिन्न पद स्वीकृत किये गए हैं। जबकि 8 जिलों में बने 11 एसडीएम कार्यालयों के लिए प्रति कार्यालय 7 पदों के मान से 77 पद स्वीकृत किये गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

देखें आदेश-Screenshot 20221117 084206 console corptechScreenshot 20221117 084206 console corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *