CG ब्रेकिंग – इस बड़ी दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई…पटवारी निलंबित…-

छत्तीसगढ़//बिलासपुर – कार्य मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। रतनपुर तहसील के पटवारी हल्का नंबर 14 ग्राम जाली में अनिकेत साव पटवारी के पद पर पदस्थ थे। उनके विरुद्ध शिकायत मिलने पर रतनपुर तहसीलदार ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों, अभिलेख दुरस्ती, स्वामित्व योजना, आबादी सर्वे व राजस्व शिविरों में लापरवाही बरतना सिद्ध हुआ। जांच प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने पटवारी अनिकेत साव के कृत्य को छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 3 का उल्लंघन मानते हुए पटवारी को निलंबित कर रतनपुर तहसील ऑफिस अटैच कर दिया है। देखें आदेशimage 750x 6374e5ffab113 1 console corptech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *