छापा मारने गई थी वन विभाग की टीम, युवक ने टंगिया लेकर दौड़ाया, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर में वन विभाग की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने महिला रेंजर को टंगिया लेकर दौड़ा लिया और वनकर्मियों से मारपीट की। इस दौरान वारंट भी छीनकर फाड़ दिया और वहां से फरार हो गया। वन विभाग की टीम जंगल से लकड़ी चोरी की शिकायत पर छापा मारने के लिए पहुंची थी। मामला वन परिक्षेत्र बेलगहना का है। इस संबंध में कोटा थाने में रेंजर चंद्राणी वंदे ने FIR दर्ज कराई है।‍

रेंजर ने लिखित शिकायत में बताया है कि मंडल प्रबंधक कोटा परियोजना के शासकीय वनों में पेड़ों की कटाई की सूचना मिली थी। इस पर वनोपज की बरामदगी के लिए ग्राम करवा निवासी राजू पात्रे ग्राम और अन्य के खिलाफ तलाशी वारंट जारी हुआ था। इस पर कार्रवाई के लिए वह डिप्टी रेंजर रविकुमार जगत, अशोक कुमार साहू, मनोज करियाम, सहित अन्य कर्मचारियों के साथ वारंट की तामील के लिए पहुंची थीं।

 

टीम ने राजू पात्रे के मकान की तलाशी ली तो वहां से सागौन की लकड़ी से बना हुआ फर्नीचर और सिलपट आंगन से बरामद हुए। उसे गाड़ी में रखवाने के बाद टीम घर की तलाशी कर रही थी। आरोप है कि तभी विरोध करते हुए राजू ने तलाशी वारंट फाड़ दिया और पास में रखे टंगिया को लेकर महिला रेंजर को दौड़ा लिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। फिर वन कर्मियों को धमकी देना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *