बोरवेल ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, ऑन द स्पॉट हुई मौत
सरगुजा। प्रदेश में सड़क हादसों और इन हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश भर से हर रोज कई सड़क हादसों की खबर सामने आती है। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। इस दौरान युवक सड़क में खड़ी एक बोरवेल ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं मरने वाले युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतक की पहचान करने में जुट गई है।