ब्रेकिंग – तुम्हें तुम्हारे पिता के पास पहुंचा देंगे’, यहां राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी.. इस जिले से आई.. पढ़े पुरी घटना

इंदौर – पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, इस बीच उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। आज जब राहुल गांधी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे तो उन्हें यह धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र इंदौर के एक मिठाई की दुकान पर मिला है। पत्र में कहा गया है कि पूरे शहर में बम धमाका होगा, कमलनाथ को गोली मार दी जाएगी और राहुल गांधी को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह पत्र किसने यहां छोड़ा है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की जा रही है। पुलिस के सूत्र के अनुसार यह किसी आसामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है। पत्र में लिखा है, इंदौर में कई जगहों पर बम धमाके होंगे, कमलनाथ को गोली मार दी जाएगी और तुम्हें तुम्हारे पिता राजीव गांधी के पास पहुंचा दिया जाएगा।

धमकीभरे पत्र में लिखा है कि पूरे देश में भयंक दंगे हुए, सिखों का कत्लेआम किया गया, किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। नवंबर के आगमी महीने में इंदौर में जगह-जगह पर भयानक बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल जाएगा। बहुत जल्द ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भेज दिया जाएगा

वहीं इस धमकीभरे पत्र को लेकर कमलनाथ ने कहा राहुल गांधी की यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा प्रदेश सरकार पर है। मैं पहले ही इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। पुलिस को इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके हाथ में पूरा प्रशासन है। भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है और यही वजह है कि वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है। वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि देश में नफरत के माहौल को प्यार में परिवर्तित करने के संकल्प के साथ राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। जनता द्वारा अभूतपूर्व दुलार विपक्ष को सता रहा है, इसलिए कई प्रकार के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता को राहुल गांधी का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *