कार्यवाही: समय से प्रभार ना सौंपे जाने से,पंचायत सचिव निलंबित…
कोण्डागांव।। जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने जनपद पंचायत माकड़ी की ग्राम पंचायत बरकई के पंचायत सचिव मयाराम पांडे को निलंबित कर दिया गया।
दरअसल, ग्राम पंचायत कोसाहरदूली में पदस्थ किये जाने के बावजूद पूर्व प्रभार के ग्राम पंचायत बरकई एवं सोनाबेड़ा का प्रभार एक माह तक नहीं सौंपा। इस कारण सचिव को निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में मयाराम पांडे सचिव ग्राम पंचायत कोसाहरदूली का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत माकड़ी निर्धारित की गई है। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बता दें कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बरकई एवं अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सोनाबेड़ा मयाराम पांडे को ग्राम पंचायत कोसाहरदूली में पदस्थ करने के साथ ही सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी विनेश कुमार को ग्राम पंचायत बरकई एवं सोनाबेड़ा का प्रभार सौंपे जाने के निर्देश दिये गये थे।
लेकिन संबंधित के द्वारा उपस्थित होने के बावजूद तत्कालीन पंचायत सचिव मयाराम पांडे के द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों का प्रभार आदेश जारी होने के एक माह तक नहीं सौंपा है।