साईं बाबा: शिरडी में हर साल चढ़ता है 400 करोड़ तक का चढ़ावा, नए साल में टूट गए रिकॉर्ड…

साईं बाबा।। शिरडी साईबाबा को देश विदेश से श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड ब्रेक चढ़ावा चढ़ाया है. सालभर में 400 करोड़ 17 लाख रुपयों का दान साईबाबा को अर्पण किया गया है. कोरोना के कारण लगभग डेढ़ साल साईबाबा का मन्दिर आम भक्तों के लिए बंद था. मगर जैसे ही साईबाबा मंदिर के द्वार खुले, देश विदेश से सालाना ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने साई समाधि के दर्शन किए. हर भक्त अपनी मुराद पूरी होने पर रुपये, सोना, चांदी झोली भरकर अर्पित करते हैं।

पिछले साल 2022 साईबाबा मंदिर ट्रस्ट में आया दान

प्रभारी कार्यकारी अधिकारी साईबाबा मंदिर के ट्रस्टी राहुल जाधव ने साईबाबा मंदिर के चढ़ावे के बारे में विस्तार से बताया कि साईबाबा के मंदिर में सालभर में 1 जनवरी 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक 400 करोड़ 17 लाख रुपये दान किए गए हैं. इनकी हुंडी में 167 करोड़ 77 लाख रुपये प्राप्त हुए. डोनेशन काउंटर में 74 करोड़ 32 लाख रुपये प्राप्त हुए. ऑनलाइन, डेबिट क्रेडिट कार्ड, चेक द्वारा श्रद्धालुओं ने 144 करोड़ 45 लाख रुपये बाबा को अर्पण किए. कुल मिलाकर 385 करोड़ 54 लाख रुपयों का नगद दान श्रद्धालुओं ने अर्पण किया।

सालभर में 26 किलो सोना और 330 किलो चांदी के आभूषण जिसकी कीमत कुल 13 करोड़ 63 लाख रुपये हैं, सोना चांदी के माध्यम से प्राप्त हुआ. इस दान के माध्यम से साई बाबा मंदिर ट्रस्ट दो अस्पताल चलाते हैं. साईबाबा प्रसादालय में रोजाना 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन दिया जाता है. ट्रस्ट द्वारा, रास्ते, एयरपोर्ट के लिए मदद भी दी जाती है. कोरोना से लड़ने के लिए ट्रस्ट ने सरकार को 51 करोड़ रुपयों की मदद भी की है।

नए साल में आया रिकॉर्डब्रेक दान

नए साल के मौके पर भी श्रद्धालुओं ने साईबाबा को मालामाल कर दिया. क्या रुपये, क्या सोना, क्या चांदी अपनी हर मुराद पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने साईबाबा को चढ़ावा अर्पण कर नए साल के लिए दुआ मांगी. नववर्ष के मौके पर नौ दिनों में साईबाबा मंदिर को रेकॉर्डब्रेक 17 करोड़ 81 लाख रुपयों का चढ़ावा प्राप्त हुआ।

साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के एक्टिंग सीईओ राहुल जाधव ने बताया की, नववर्ष के दौरान 25 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 9 दिनों में देश विदेश से 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने साईबाबा समाधि पर मत्था टेक नए साल के लिए साईबाबा से आशीर्वाद लेकर चढ़ावा चढ़ाया है. इन नौ दिनों के दौरान हुंडी में 9 करोड़ 78 लाख 79 हजार 48 रुपये प्राप्त हुए. अलग अलग डोनेशन काउंटर पर 3 करोड़ 67 लाख 67 हजार 698 रुपये श्रद्धालुओं ने दान दिए. डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2 करोड़ 15 लाख 18 हजार 493 रुपये प्राप्त हुए. चेक, डीडी, मनीऑर्डर के जरिए 1 करोड़ 2 लाख 1 हजार 626 रुपये जमा हुए. ऑनलाइन के माध्यम से देश विदेश से श्रद्धालुओं ने 1 करोड़ 21 लाख 2 हजार 531 रुपये साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के अकाउंट में जमा किए।

सोना चांदी का भी दिलखोलकर दान किया

सोने चांदी की बात करें तो इन नौ दिनों में 1 किलो 849 ग्राम सोना जिसकी कीमत 99 लाख 31 हजार 167 रुपये आंकी गई है. श्रद्धालुओं ने नववर्ष के अवसर साईबाबा के चरणों में बहुत कुछ अर्पित किया, जिनमे बेंगलुरु की भक्त शिवानी दत्ता ने 928 ग्राम सोने का मुकुट अर्पण किया. ब्रिटेन के किन्नरी पटेल ने 27 लाख रुपये मूल्य का बेशकीमती पत्थरों से लैस 300 ग्राम सोने का मुकूट साईबाबा को अर्पण किया. वहीं 6 लाख 11 हजार 478 रुपये मूल्य के 12 किलो 696 ग्राम के चांदी के आभूषण प्राप्त हुए।

इसके अलावा साईबाबा मंदिर ट्रस्ट को नववर्ष के नौ दिनों में पेड़ दर्शन और आरती पास के माध्यम से 4 करोड़ 5 लाख 12 हजार 542 रुपये प्राप्त हुए. कुल 1 लाख 91 हजार 135 श्रद्धालुओं ने सशुल्क दर्शन और आरती का लाभ लिया. साथ ही इन नौ दिनों में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने साईबाबा समाधि का दर्शन लेकर नए साल के लिए साईबाबा से दुआ मांगी. साईबाबा प्रसादालय में नववर्ष के दौरान 9 दिनों में 5 लाख 70 हजार 280 श्रद्धालुओं ने मुफ्त में भोजनप्रसाद का लाभ लिया. वहीं 8 लाख 54 हजार 220 लड्डू प्रसाद के बिक्री से साईबाबा मंदिर ट्रस्ट को 1 करोड़ 32 लाख 19 हजार 200 रुपये प्राप्त हुए।

Leave a Reply