CG News: ‘कलयुगी बेटे की करतूत’-पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट…
रायपुर।। राजधानी से सटे इलाके में मर्डर हुआ. जानकारी के मुताबिक बेटे ने खाना बना रही मां की हत्या कर दी. घटना टेकारी गांव की है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कमल यादव घूमता-फिरता था. आज सुबह वे अपनी मां फूल बाई से पैसा मांगा तो विवाद हुआ. जिस पर आरोपी बेटे ने रापा (हथियार) से सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है. जिसकी तलाश जारी है।