आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल का बड़ा बयान, जानिए हस्ताक्षर करने को लेकर क्या कहा ?
रायपुर।। विधानसभा से आरक्षण संशोधन विधेयक को पास हुए 50 दिन से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अब तक विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया है. अब इसे लेकर राज्यपाल ने नया बयान दिया है. उन्होंने हस्ताक्ष करने को लेकर कहा कि अभी मार्च तक इंतजार करिए।
बता दें कि 1 और 2 दिसंबर 2020 को विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया गया था. लेकिन इसे पास हुए 52 दिन हो चुके हैं. लेकिन अब तक राज्यपाल ने विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किया है. इसे लेकर कांग्रेस लगातार जल्दी साइन करने की मांग कर रही है. मंत्रीगण भी इस संबंध में राज्यपाल से कई बार अनुरोध कर चुके हैं।