बात-बात पर ताने मारती थी भाभी, गुस्साए देवर ने हसिये से रेत दिया गला… हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश।। बस्ती में दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके देवर को गिरफ्तार किया है. एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को सरसों के खेत में छुपा दिया था।
पुलिस का कहना है कि भाभी के तानों से परेशान होकर देवर अजय ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
आरोपी अजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह 18 मार्च रात करीब साढ़े 10 बजे अपने खेत की निगरानी करने गया था. जहां उसकी भाभी पहले ही मौजूद थी और उसे देखकर गाली-गलौच करने लगी. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह ईंट के टुकड़े उठाकर मुझे मारने लगी. इस पर मैंने भी पत्थर उठा लिया और उसकी तरफ दौड़ा. मुझे देखकर वह भी भागने लगी, जैसे ही वो मुड़ी मैंने उसके सिर पर पत्थर मार दिया और वो नीचे गिर गई. इसके बाद मैंने उसके हाथ से हसिया छीना और उसका गला रेत दिया।
हसिये से गला रेतकर की थी हत्या
इसके अलावा उसने बताया कि गले से निकला खून उसकी शर्ट और लोअर में लग गया. घर जाकर उसने कपड़े बदले और उसी रात मृतका के घर से करीब आधे किलोमीटर दूर जाकर कपड़ों को जला दिया. इस घटना के बाद वह रातभर सो नहीं पाया. मंगलवार को जब घर से संतकबीर नगर जाने के लिए निकला तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार किया
जिले के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ग्राम सेमरा में 19 मार्च को सूचना मिली थी कि एक महिला की लाश खेत में पड़ी है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. इस दौरान पता चला कि मृतका का देवर के साथ विवाद हुआ था।
मृतक महिला अपने देवर को बार-बार ताने मारती थी. जिसकी वजह से यह विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार की शिकायत पर नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।