सरगुजा: रीपा केन्द्रों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण, निर्माणाधीन भवनों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश…

सरगुजा।। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बुधवार को लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा जनपद के चयनित गोठानों में रीपा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने रीपा केन्द्रों में स्थापित होने वाले विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं निर्माणाधीन भवनों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लखनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले कुंवरपुर, उदयपुर के जजगा तथा लुंड्रा जनपद के बटवाही गोठान में रीपा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोठान में बन रहे निर्माणाधीन भवनों को तेज़ी से बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 24 मार्च तक निर्माणाधीन भवन और शेड को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परिसर में साफ़-सफ़ाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
ज्ञातव्य है कि 25 मार्च को रीपा केन्द्रों का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। इसके मद्देनज़र ज़िले में सभी रीपा गोठानों में सभी प्रकार के निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी गोठानां को समय-सीमा में पूर्ण करने के विशेष निर्देश दिये गए हैं। गोठान के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों, महिलाओं और युवाओं के लिए रोज़गार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्रीमती शिवानी सहित जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।