CG बलरामपुर: बिजली सुधारते वक्त करंट से ग्रामीण की मौत, आया करंट की चपेट में…

बलरामपुर।। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर में एक ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक लाइट बनाने के ये बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी करंट लगने से वह बिजली से चिपक गया और काफी देर तक उसकी लाश पोल पर लटकती रही।

मृतक का नाम धनेश पैकरा है और वह पोल से बिजली का कनेक्शन बदलने के लिए खुद ही खम्भे पर चढ़ गया था, हाई वोल्टेज करंट के प्रवाहित होने के कारण धनेश पोल पर ही लटक गया और करेंट लगने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण की लाश को रस्सी के सहारे पोल से नीचे उतारा और सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।

Leave a Reply