सूरजपुर : इलाज के नाम पर सरकारी डॉक्टर ले रहा था 5 हजार रुपये, निरीक्षण में पहुंची महिला विधायक से मरीज ने की शिकायत…

सूरजपुर।। सूरजपुर जिला अस्पताल में मरीज से इलाज के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल, सूरजपुर जिला अस्पताल के विधायक भूलन सिंह मरावी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान विधायक को जानकारी मिली कि यहां मरीजों से इलाज के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है।

दरअसल, जिले के प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी बुधवार को जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. निरीक्षण के दौरान विधायक के सामने एक महिला फरियादी पहुंची. उसने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर ऑपरेशन के बाद खर्च के नाम पर 5000 रुपये लेने का आरोप लगाया. महिला की बात सुनने के बाद विधायक ने सीएमएचओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *