CG : बुजुर्ग महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी…
रायपुर।। राजधानी के रामनगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक महिला का नाम फेकन बाई साहू है जो कि अपने नाती के साथ रहती थी। देर रात जब वे घर पर सो रही थी तब अज्ञात हत्यारे ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। जिस पर उन्होंने एक संदेही को हिरासत में लिया है। मामले की जांच में जुटी है।