सीतापुर ब्रेकिंग: इंस्टाग्राम पर शत्रुता घृणा तथा वैमनस्य की भावना पैदा करने वाले युवक को सीतापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यवाही जारी…
विशेष समाज को सोशल मीडिया पर गाली देने का मामला सामने आया था, जिस पर समाज ने कार्यवाही हेतु आवेदन दिया था।
सीतापुर।। थाना क्षेत्र डांगबुड़ा निवासी संदीप एक्का बिते कुछ समय से विशेष समाज को इंस्टाग्राम पर शत्रुता घृणा तथा वैमनस्य की भावना पैदा करने के मामले में गाली गलौज करता था। विशेष समाज के लोगों ने कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को आवेदन दिया था।
सीतापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 331/24 कायम कर धारा 196 (1) क), 296 BNS के तहत गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।