Ambikapur accident Video: बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक-स्कूटी समेत ठेले को मारी टक्कर, 1 की मौत, 6 घायल, भीड़ ने वाहन में लगाई आग…

अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, घटना से गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग, घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

अंबिकापुर।। अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक व स्कूटी तथा एक ठेले को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान उसने 7 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इधर हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भी 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 ईई- 7300 दरिमा की ओर से तेज रफ्तार से अंबिकापुर की ओर आ रही थी। इसी बीच स्कॉर्पियो (Latest road accident) ने ग्राम कंठी मुख्य मार्ग पर 2 बाइक व स्कूटी सवारों तथा सडक़ किनारे लगे एक ठेले को टक्कर मार दी। उसने मेडिकल दुकान जा रहे एक युवक को भी चपेट में ले लिया।

Scorpio accident 2 console corptech


हादसे में ग्राम करजी निवासी रमेश प्रजापति पिता स्व. भरत प्रजापति 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

स्कॉर्पियो में लगाई आग

स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सडक़ छोड़ एक घर में घुस गई। हादसे के बाद काफी संख्या में जुटी लोगों की भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। थोड़ी ही देर में स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों व मृतक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

Scorpio accident1 2 console corptech

यहां 6 घायलों का इलाज जारी है। इधर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर सडक़ से हटाया तथा आवागमन शुरु कराया।

https://dai.ly/x993g7e

Leave a Reply