CG NEWS: महाराष्ट्र चुनाव पर बीजेपी ने जारी किया पोस्टर, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात…

रायपुर।। महाराष्ट्र चुनाव एनडीए की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ बीजेपी गदगद है. इस चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में बीजेपी ने परिवारवाद-जातिवाद को लेकर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा, ‘जातिवाद, परिवारवाद का था सहारा, जनता ने पूरी तरह नकारा.’ इस पोस्टर में दिखाया गया है कि परिवारवाद की लाठी पकड़े शरद पवार और राहुल गांधी आगे-आगे चल रहे हैं। यह लाठी ऊद्धव ठाकरे के हाथ में भी है. वे एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उन्हें पीछे से संजय राउत सहारा दे रहे है. पोस्टर में ऊद्धव ठाकरे पूछते हैं, ‘हे संजय ! हम सही दिशा में जा रहे हैं ना? इस पर संज कहते हैं, शानदार रास्ता है, बस चलते रहिये!’ पोस्टर में दिखाया गया है कि इसके बाद आगे कोई रास्ता नहीं है, बल्कि एक गहरी खाई है।

दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट की भी तैयारी शुरू कर दी है. इस बजट को लेकर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार के बजट में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर फोकस होगा. यह बजट अधूरी घोषणाओं पर केंद्रित होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता से लिया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. 1 साल में कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. अफवाह और अपराधों में कांग्रेस की संलिप्तता उसकी उपलब्धि है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता पर्यवेक्षक बनकर गए थे. वे पिक्चर देखकर वापस आ गए. उसकी बातों में गंभीरता नहीं है. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशेष अधिकार है।

 

Leave a Reply