CG कैबिनेट ब्रेकिंग: साय कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद लगी मुहर…

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगाई गई है। इस बैठक में किसानों के लिए बीज की खरीदी करने और पांचवी और आठवीं की परीक्षा के संबंध में बड़ा फैसला लिया गया हैं। वहीं इस बैठक में राजनैतिक आंदोलनों से संबंधी प्रकरणों को वापस लेने का भी फैसला किया गया है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राजनैतिक आंदोलनों से संबंधी 54 केस वापस लेने का अनुमोदन किया गया है। नवीन उन्नत किस्म की बीज के लिए नेशनल सीड से बीज खरीदेंगे। वहीं ई आक्शन से सरकार चना के बीच खरीदेगी। कैबिनेट में यह भी निर्णय लिया गया है कि पांचवी और आठवीं की परीक्षा केंद्रीकृत होगी।

Leave a Reply