नाबालिग का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से, इलाके में सनसनी…

डिंडौरी।। जिले में लगातार दूसरे दिन नाबालिग लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जिले के विक्रमपुर चौकी मुख्यालय में एक 13 वर्षीय किशोरी का शव बुधवार को कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। चौकी प्रभारी विक्रमपुर संजय सोनवानी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार को लड़की के माता पिता भजन कीर्तन में गए हुए थे। जब रात लगभग 10 बजे वापस लौटे तो लड़की घर में नहीं मिली। तलाश करने के बाद लड़की का शव विक्रमपुर में ही एक कुएं में मिला। पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि लड़की पानी लेने कुएं गई थी। लड़की कब, कैसे कुएं गई और कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। किसी ने लड़की को कुएं में गिरते हुए नहीं देखा। ऐसे में इस मामले में आशंका और बढ़ गई है।

बताया गया है कि मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय में भी एक 17 वर्षीय नाबालिग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। इस मामले का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। दूसरे दिन बुधवार को फिर एक नाबालिग का शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के सिविल लाइन में जिस नाबालिग का शव मिला है, उसके साथ दुष्कर्म होने की भी संभावना है। लड़की का शव बिना कपड़े के सुनसान खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने दो, तीन संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

विक्रमपुर में 13 वर्षीय नाबालिग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दो दिन में लगातार दो नाबालिगों का शव संदिग्ध मिलने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने भी शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित जयस ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र सौंपा है।

Leave a Reply