20 हजार का इनामी गिरफ्तार, मदद के नाम पर डेबिट कार्ड बदल एटीएम से निकाल लेता था रुपये
अगर आप एटीएम से रुपये निकालने के लिए किसी अनजान से मदद मांगते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। मदद के नाम पर कुछ शातिर कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर सकते हैं। मैनपुरी में पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
मैनपुरी में एटीएम से रुपये निकालने वाले भोले-भाले लोगों को भ्रम में डालकर डेबिट कार्ड बदलने वाले शातिर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पांच डेबिट कार्ड, तमंचा-कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया।
आए दिन एटीएम पर कार्ड बदल कर धोखाधड़ी शिकायतें प्राप्त होने पर एसपी कमलेश दीक्षित की ओर से इंस्पेक्टर कोतवाली/स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सोमवार की सुबह इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि डेबिट कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाला एक शातिर ज्योति तिराहा के पास एक एटीएम के पास वारदात की फिराक में है।
*आरोपी से पांच डेबिट कार्ड बरामद*
इस सूचना पर इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर मौके से शातिर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवधेश राठौर निवासी गांव इटौरा थाना मटसेना फिरोजाबाद बताया। तलाशी के दौरान उससे पांच डेबिट कार्ड, तमंचा-कारतूस मिले।
सीओ सिटी विजय पाल ने बताया कि पकड़ा गया अवधेश एटीएम पर भोले-भाले लोगों से मदद के बहाने कार्ड बदल कर वारदात को अंजाम देता था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गए आरोपी को सोमवार के दिन पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
जेल में बंद भाई से मिलाई करने जा रहा था
पकड़े गए शातिर अवधेश ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी और भाई पूर्व में डेबिट कार्ड बदलने के मामले में जेल भेजे गए हैं। वह एटीएम के पास वारदात को अंजाम देने आया था। रुपये निकालने के बाद वह जेल में भाई से मिलाई करने जाने वाला था। लेकिन इस से पूर्व कोतवाली पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।