MP – बीजेपी प्रत्याशी के कार्यालय के पास अंधाधुंध फायरिंग, एक दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
मध्यप्रदेश के भिंड में बदमाशों के हौसले बुलंद है। पुस्तक बाजार में वार्ड क्रमांक-05 के भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय के पास एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। साथ ही जमकर तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
घटना शहर के पुस्तक बाजार की है। बीच बाजार हुई फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं फायरिंग की जानकारी लगते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारियों और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।
व्यापारियों ने किया मंगलवार को बाजार बंद का ऐलान
इस घटना से व्यापारियों में दहशत और नाराजगी भी है। व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद का ऐलान किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी चेक कर रही है।