CG कार्यपालक निदेशक अम्बिकापुर क्षेत्र में पदस्थ राजेश लकड़ा अधीक्षण अभियंता के साथ छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक ली, जिसमें निम्नलिखित समस्याओं पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया

अम्बिकापुर क्षेत्र में महासंघ की बैठक

आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को कार्यपालक निदेशक अम्बिकापुर क्षेत्र में पदस्थ श्री राजेश लकड़ा अधीक्षण अभियंता के साथ छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक में महासंघ द्वारा अम्बिकापुर क्षेत्र की कर्मचारी समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया गया जिसमें निम्नलिखित समस्याओं पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन महासंघ को प्रदान किया गया

1 अम्बिकापुर क्षेत्र में सभी कैडर के पदोन्नति आदेश शीघ प्रसारित करने संबंधित को निर्देशित किया गया 

2 तकनीकी कर्मचारियों के लिए गुणवत्तापूर्ण सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जावेगी ।

3 बाह्य स्रोत में कार्यरत तकनीकी एव कार्यालयीन कर्मचारियों की ईपीएफ राशि की कटौती नियमानुसार कर सभी कर्मचारियों का ईएसआईसी कार्ड उपलब्ध कराये जाने अधीनस्थों को निर्देशित किया गया ।

4 कर्मचारियों की लंबित जांच शीघ्रता शीघ्र पूरी करने में सहमति व्यक्त की गई ।

5 तकनीकी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कार्यशाला की व्यवस्था कराने निर्देशित किया गया ।

6 अम्बिकापुर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एव उसके परिवार की चिकित्सा के लिए अम्बिकापुर क्षेत्र में औषधालय की व्यवस्था करने एव तत्काल में चिकित्सक की नियुक्ति कर कर्मचारियों को चिकित्सा का लाभ प्रदान करने की पूर्ण सहमति व्यक्त की गई ।

7 कर्मचारियों की दुर्घटना होने के पश्चात की कार्यालयीन प्रक्रिया के संबंध मार्गदर्शिका तैयार कराने में महासंघ से सहयोग की अपेक्षा की गई ।

8 अम्बिकापुर में तकनीकी एव कार्यालयीन कर्मचारियों के विगत कई महो से लंबित अतिरिक्त वेतन की राशि शीघ्रता शीघ्र वेतन में जोड़ने संबंधित संभागों को निर्देशित किया गया ।

*बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी श्री महेंद्र तिवारी जी एव महासंघ की ओर से महामंत्री श्री हरीश कुमार चौहान, बिलासपुर क्षेत्र के महामंत्री श्री मनीष क्षत्री जी, अम्बिकापुर से श्री विनोद शुक्ला, श्री राधेमोहन गिरी, श्री दौलत चौहान, संजू कर, सुधीर इक्का, विमलेंद्र साहू, आदित्य, लकड़ा जी, कृष्ण विजय, विनोद कुशवाहा, टीकाराम खुटे, जय मंगल सिदार, आर पी पटेल, चंद्रकांत जायसवाल के साथ अन्य साथी उपस्थित रहे ।*

Leave a Reply