CG छोटे बेटे को पिता ने नहीं दिया दारू पीने का पैसा, तो नासमझ बेटे ने पिता को गला काटकर उतारा मौत के घाट
CG: कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में पिता के गर्दन को किया धड़ से अलग, शराब के लिए मांग रहा था पैसा
बलरामपुर..शराब के लिए अपने शराबी बेटे को पैसा नही देना एक पिता महंगा पड़ गया..और उसकी हत्या उसके ही कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी..वही पुलिस ने आरोपी शराबी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है..और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है!..
दरअसल जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अरागाही में एक पुत्र ने अपने 65 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है..पुलिस ने आरोपी के बड़े भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..
थाना प्रभारी सुषमा सिह के मुताबिक आज नंदे भुइयां व शराबी पुत्र दीपचंद में शराब के लिए पैसा नही देने की बात पर विवाद हुआ था..और देखते ही देखते पुत्र ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिता की हत्या कर दी..बहरहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है