होमवर्क ना करने पर बच्ची को पीटने का VIDEO हुआ वायरल, टीचर ने 5 साल की बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारे, बाल खींचे, हुई सस्पेंड, और FIR दर्ज 

मामला उन्नाव के इस्लामनगर के प्राइमरी स्कूल का है। सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं। उन पर 5 साल की बच्ची तन्नू को क्लास में बेरहमी से पीटने का आरोप है।

उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल में टीचर ने 5 साल की मासूम बच्ची की होमवर्क ना करने की वजह से पिटाई कर दी। बच्ची जब अपने घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिवारवालों ने स्कूल में शिकायत दर्ज कराई। टीचर ने उल्टे परिजन से सुलहनामा लिखवा लिया और किसी को ना बताने की हिदायत भी दी

पूरे मामले का खुलासा एक वीडियो से हुआ। किसी ने चुपके से बच्ची की पिटाई का वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में वायरल कर दिया।

बाल खींचे और मुंह पर तमाचे ही तमाचे मारे 

वीडियो में टीचर बच्ची को पीटती दिखाई दे रही है। यह वीडियो किसी ने बगल की क्लास की खिड़की से बनाया था। टीचर बच्ची को 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ मारती है। पहले बाल खींचती है और फिर उसके मुंह पर चटाचट थप्पड़ बरसाती है। वह उसे डांट भी रही है।

वीडियो स्कूल की दूसरी खिड़की से बनाया गया। खिड़की साफ नजर आ रही है।

मासूम के मुंह पर मिले चोट के निशान

मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं। सुशीला पर आरोप है कि उन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क पूरा न करने की वजह से पीटा। अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है।

उधर, उन्नाव में टीचर के द्वारा कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा तनु को थप्पड़ मारने के मामले में टीचर सुशीला कुमारी के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने थाना असोहा में मारपीट के सम्बंध में तहरीर देकर एससी/एसटी और धारा 323 में मुकदमा दर्ज कराया है।

बीएसए संजय तिवारी ने शिक्षामित्र शिक्षिका का मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस मामले में हेडमास्टर ईशा यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply