CG News 12 लाख की नौकरी छोड़ी, घास कटाई मशीन से बनाया करोड़ों का टर्नओवर –

अग्रणी कंपनियों में शामिल टाटा कंपनी में 12 लाख रुपये सालाना की अच्छी-खासी नौकरी को छोड़ने का जोखिम लेना और फिर इसकी जगह घास कटाई मशीन बनाकर स्टार्टअप शुरू करने वाले को लोग सनकी ही कहेंगे, लेकिन इस सनक को जुनून तक पहुंचाने का काम किया है नेहरूनगर, भिलाई निवासी हर्ष जैन ने, जो एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रिकल में स्नातक हैं।

उन्होंने न केवल अपना स्टार्टअप शुरू किया, बल्कि सिर्फ तीन साल में ही अपनी कंपनी के टर्नओवर को करोड़ पार तक पहुंचाकर अब वे एक सफल उद्यमी बन चुके हैं। इन तीन वर्ष में तीन करोड़ रुपये का कारोबार करने के साथ ही अपनी कंपनी में उन्होंने 24 लोगों को रोजगार भी दिया है। उनकी बनाई मशीन के खरीदारों की पंक्ति में देश की अग्रणी कंपनियां शामिल हैं। वे अब तक अडाणी, टाटा प्रोजेक्ट, रीन्यू, जूवी जैसे मल्टीमिलेनियर कंपनियों को अपनी मशीनें बेच चुके हैं।

हर्ष के इसी जुनून को देखकर अब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने उनके स्टार्टअप को देश के चुनिंदा अव्वल 300 कृषि स्टार्टअप के लिए चयनित किया है। इतना ही नहीं, 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के पुसा में होने वाले राष्ट्रीय स्टार्टअप कान्क्लेव और किसान मेले में शामिल होने के लिए बुलावा भी भेजा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं। जहां वे इन स्टार्टअप के नवाचार को देखने वाले हैं।

Leave a Reply