बड़ी खबर CG :IAS समीर विश्नोई सहित 3 लोगों को ED ने किया गिरफ्तार.. जानें पूरा मामला
रायपुर।। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, इंद्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू (आईएएस) को ईडी अधिकारी के सामने पेश होना बाकी है। दरअसल, ईडी को छापेमारी के दौरान छत्तीसगढ़ में अभी तक चार करोड़ कैश मिले हैं। इसके साथ ही जूलरी और अहम दस्तावेज मिले हैं।
ईडी की कार्रवाई रायगढ़ कलेक्टर के आवास पर भी चल रही थी। छापेमारी के बाद उसे सील किया गया है। इसके साथ ही कुछ सीनियर अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी चल रही है। ईडी ने समीर विश्नोई के घर पर भी छापेमारी की थी। कहा जा रहा है कि ईडी को उनके घर से भारी मात्रा में सोना मिला है। ये सोना कहां से आया, ईडी की टीम इसकी जानकारी इकट्ठा कर रही है।
ED has arrested IAS Sameer Vishnoi, Sunil Agarwal of Indramani Group and Laxmikant Tiwari, Uncle of absconding Suryakant Tiwari.
Ranu Sahu IAS is yet to appear before ED official.
— Jitender Sharma (@capt_ivane) October 13, 2022