CG Breaking शराब दुकानों के टाइम टेबल में बदलाव, अब इतने बजे तक शराब खरीद सकेंगे मदिराप्रेमी
कोंडागांवः Collector change timing of liquor shops कोंडागांव में शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है। अब सुबह 9 बजे शहर समेत जिले की तमाम शराब दुकानें खुलेंगी। छत्तीसगढ़ के आबकारी आयुक्त के प्रावधानुसार के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने ये समय निर्धारित किया है। इससे पहले सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही शराब दुकान संचालित होती थी।
Collector change timing of liquor shops कलेक्टर दीपक सोनी ने आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के जारी प्रावधानुसार जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से मदिरा दुकानों के संचालन के लिए समय निर्धारित किया है। जिसके तहत् जिले की मदिरा दुकानें अब प्रातः 9.00 बजे खुलेगी और रात 10.00 बजे बंद होंगी। इस नियत समयावधि के अनुरूप मदिरा दुकानों के संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।