CG क्राइम ब्रेकिंग – विधवा महिला से हैवानियत रस्सी से बांधकर युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार…
बलरामपुर – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तरफा प्रेम के चलते एक अधेड़ युवक वहसी बन गया। अधेड़ ने विधवा महिला के साथ मारपीट की और फिर उसके साथ रेप भी किया। दरअसल आरोपी पर पहले भी अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है, जिसकी सजा काटने के लिए वो कुछ समय तक जेल में भी रहा। जेल से छूटने के बाद ही आरोप ने फिर एक वारदात को अंजाम दिया।
बता दे कि आरोपी ने विधवा महिला को घर में रस्सी बांधकर पीटा और फिर रातभर रेप भी किया। पीड़िता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद उसने शंकरगढ़ पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।