BREAKING NEWS : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले की दीवार गिरी.. इस वजह से
राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सिविल लाइन स्थित बंगले की दीवार गिर गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दिवार के समीप किसी व्यक्ति के न होने से बड़ा हादसा टल गया है।बता दें कि राजधानी में आज दोपहर तेज धुप के बाद शाम से ही काले बादल छाये हुए थे, फिर रुक रुक कर बारिश का सिलसिला भी चलता रहा। वहीँ इसी बीच गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले की दिवार गिरने से हड़कंप मच गया है।