Breaking मंदिर में वीडियो रील बनाने पर भड़के गृह मंत्री – कहा ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी
भोपाल: इन दिनों देश के अधिकतर लोग सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है। सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट के साथ साथ अब पैसे कमाने का भी जरिया बन गया है। आज कल हर वर्ग के लोग रील बनाने के शौकीन है। जिसके चलते यूजर कही भी रील बना शुरू कर देते है। ऐसा ही एक मामला उज्जैन के महाकाल मंदिर से सामने आया है। जहां पर एक लड़की को मंदिर में वीडियो रील बनाते हुए स्पॉट किया गया। जिसके बाद से यह रील अब सोशल मीडिया में वायरल जो रहा है। जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है।
वीडियो को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई
Home Minister furious for making video reel; मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो रील को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी…नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो बनाने की शौकीन युवाओं से अपील भी की है कि कम से कम धार्मिक स्थानों को छोड़कर ही ऐसे वीडियो बनाएं…नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं…हालांकि खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वीडियो 6 महीने पुराना है…लेकिन पुलिस और महांकाल मंदिर समिति पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द देने वाली है।