BREAKING NEWS : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर मां की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला
ये मामला चंदननगर का है। मंगलवार शाम 4 बजे सूरज ने अपनी पत्नी से अनीता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब अनीता ने रुपये देने से मना कर दिया तो उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया। जब बचने के लिए अनीता घर से बाहर भागने लगी तो सूरज ने उसके पीठ पर हमला कर दिया। गली में पहुंचने पर सूरज की मां मंजू देवी आ गयी। सूरज पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया फिर पीठ में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मंजू देवी का दूसरा बेटा जयप्रकाश आनन-फानन में लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पुहंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही देर शाम पुलिस ने आरोपी सूरज को नशे के हालत में टहलते हुए घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के मुताबिक सूरज 4 भाइयों में सबसे बड़ा है। उसे शराब पीने की लत है।