छत्तीसगढ़ में फिर ब्लैक फंगस की एंट्री, अंबिकापुर में मिले दो मरीज.. जाने इसके लक्षण

छग अंबिकापुर। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरअसल, लंबे समय से थमने के बाद अंबिकापुर में ब्लैक फंगस के एक साथ दो मरीज मिले हैं। इसके साथ स्वास्थ्य अमले को अलर्ट कर दिया गया है और मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। इन मरीजों को अलग- अलग समस्याओं के कारण मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में जांच के दौरान उनमें ब्लैक फंगस का पता चला। बता दें कि बीते साल जब कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया तो बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। धीरे- धीरे हालात सामान्य हो रहे थे कि तभी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी थी। खास बात ये रही कि अधिकांश वे मरीज थे जिन्होंने कोरोना को हराकर अस्पताल से छुट्टी पाई थी। जांच में ये भी पता चला था कि जिन्हें लंबे समय तक सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दिया गया था, उनमें ये शिकायत आ रही है। ऐसे में लगभग सभी मरीजों की जांच की गई। इस बीच किसी को ऑपरेशन की जरूरत पड़ी तो किसी को लंबे समय तक अस्पताल में दोबारा भर्ती होनी पड़ी। इन सबके बीच कई मरीजों की मौत भी हुई थी। धीरे- धीरे स्थिति सामान्य हुई थी। अब लंबे समय तक ब्लैक फंगस के मरीज नहीं मिल रहे थे। इससे स्वास्थ्य विभाग के अमले ने भी राहत महसूस की थी लेकिन, अब इस नए मामले ने सबको चौंका दिया है। अब स्वास्थ्य अमले को जल्द से जल्द इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की खोज करके स्थिति को नियंत्रित करने को कहा गया है।

Leave a Reply