CG ब्रेकिंग – अनुसूचित जाति के फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे 5 कोल कर्मी को SECL ने किया बर्खास्त…

छत्तीसगढ़ में फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति के दस्तावेज तैयार कर नौकरी करने वाले कोल कर्मियों को साउथ ईस्ट कोल्ड लिमिटेड प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग की जमीन खरीद फर्जी तरीके से उनके गोद पुत्र बनकर कई सालों से SECL में नौकरी कर रहे 5 कोल कर्मियों को SECL बिश्रामपुर प्रबंधन ने जांच की कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है। दीपावली के दौरान इस कार्रवाई से SECL के उन कर्मचारियों में हड़कम्प है जिन्होंने इस तरह से दस्तावेज तैयार किये हैं।

25 साल नौकरी करने के बाद अब बर्खास्त

जिन 5 लोगों को अभी सेवा से बर्खास्त किया गया है वे सभी सन 1994-95 से कंपनी में नौकरी कर रहे थे। इस तरह आदिवासियों की जमीन खरीद कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों में रेहान खदान के शूट ऑपरेटर, राधेश्याम गायत्री खदान के इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर राजाराम, इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर श्रवण कुमार, कुमदा 7-8 खदान के पंप ऑपरेटर रामविलास, कुमदा के ही ब्लास्टिंग क्रूमैन विजेंद्र नाथ का नाम शामिल है।

राज्य सरकार कार्रवाई करने के दिये थे निर्देश

बता दें कि SECL बिश्रामपुर भटगांव क्षेत्र के ऐसे सैकड़ों मामले हैं। जिनमें कूट रचित दस्तावेजों के जरिए अनुसुचित जाति जनजाति वर्ग की जमीन सहित फर्जी तरीके से वसीयतनामा तैयार कर अथवा गोद पुत्र बनकर कंपनी में नौकरी कर रहे हैं कई बार ऐसे मामले में राज्य सरकार द्वारा जांच के आदेश देकर फर्जी लोगों को सेवा से बर्खास्त करने प्रबंधन को निर्देशित किया है।

हाईकोर्ट के आदेश से कर्मचरियों में मचा हड़कंप

रिजनल लेबर कमिश्नर के पास मामला लंबे समय तक केस लंबित रहने के खिलाफ कोल वायसरी प्रबंधन ने उच्च न्यायालय का रुख किया। पिछले दिनों उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रबंध ने 5 कर्मियों को कंपनी की सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। दीपावली से ठीक पहले क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बर्खास्तगी आदेश जारी करने से हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply