CG ब्रेकिंग – गिरफ्तार हुए डिप्टी कलेक्टर, 20 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ले रंगेहाथ दबोचा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीईओ को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीईओ को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

एसीबी ने डिप्टी कलेक्टर करुन डहरिया को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो कि गरियाबंद जनपद में सीईओ के पद पर पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि बोरवेल खनन का बिल पास करने की एवज में सीईओ ने रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हे आज 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply