नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सरफराज खान उर्फ राजू नामक व्यक्ति इसकी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म किया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 376 (2)(i)(l)(n) भा. द. वि. 5(K)(L)/ 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से दिशानिर्देश वह मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को उसके घर से तत्काल गिरफ्तार किया गया है जिसे विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रेमनाथ बघेल, प्रधान आरक्षक सुनीता डहरिया, आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक नवरतन सिदार एवं दिनेश श्याम की सक्रिय भूमिका रही।
नाम आरोपी- सरफराज खान उर्फ राजू पिता अब्दुल्ला खान उम्र 57 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा