CG ब्रेकिंग – चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 150 सीटों पर MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्र ले सकेंगे एडमिशन, MCI ने दी अनुमति…

भिलाई – भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्र अब एडमिशन ले सकते हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने 2022-23 के लिए 150 सीटों की मान्यता देने के संबंध में अनुमति दी है

MCI ने जारी किया पत्

इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमिशन मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने इसं संबंध में 9 नवंबर को सूचना जारी कर 150 सीट की मान्यता देने के संबंध में अनुमति दी है। इस संबंध में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पीके पात्रा का कहना है कि एमआईसी की टीम ने कॉलेज की व्यवस्था का ऑनलाइन के अलावा फीजिकल निरीक्षण किया था। टीम के द्वारा कॉलेज व अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं देखी गई थी। सही पाए जाने के बाद ही 150 सीटों की अनुमति दी गई है

CG के 10 मेडिकल कॉलेजों में 1270 सीटें

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की पढ़ाई की मान्यता मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पहले छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1120 सीटें थी लेकिन अब चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग को अनुमति मिलने के बाद एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1270 हो गई हैं। यानि अब हर साल छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से 1270 बच्चे डॉक्टर बनकर निकलेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में तीन निजी मेडिकल कॉलेज भी हैं. तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 450 है।

निजी कॉलेज को राज्य सरकार ने किया है अधिग्रहित

दरअसल राज्य सरकार ने साल 2020 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित किया है। लगातार जीरो ईयर घोषित होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जिसके बाद निजी मेडिकल कॉलेज बंद होने की कगार पर था। प्रबंधन ने इसके लिए सरकार से गुहार लगाई थी। इसके अलावा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रबंधन, कॉलेज के संचालन में असमर्थ था। डॉक्टर बनने का सपना देख रहे लगभग 400 बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इसे अधिग्रहित करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *