BIG NEWS – गृह मंत्री शाह का IB के साथ हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद के साथ उसके सपोर्ट सिस्टम पर बड़ी चोट की तैयारी…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देशभर के खुफिया ब्यूरो (IB) अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिकारियों को आतंकवाद के साथ-साथ इसके सपोर्ट सिस्टम से सख्ती से निपटने पर जोर दिया। बैठक में शाह ने कहा, देश आतंकवाद के साथ-साथ इसके सपोर्ट सिस्टम से भी जंग लड़ रहा है और जब तक हम इन दोनों के खिलाफ सख्ती से नहीं लड़ते तब तक आतंकवाद पर जीत हासिल नहीं हो सकती।
देशभर से खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों की हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाह ने यह भी कहा कि वित्तीय एवं साजोसामान के सहयोग तंत्र को ध्वस्त कर वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित करने की जरूरत है। एक सरकारी बयान के अनुसार गृहमंत्री राज्यों की काउंटर टेररिज्म और एंटी ड्रग एजेंसियों के बीच खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया मजबूत करने और परस्पर तालमेल बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने देश की अंदरूनी सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा की।