लुटेरों ने दिन-दिहाड़े बैंक पर डाला डाका, लाखों की हुई लूट

खन्ना के नजदीकी गांव ऊंचा पिंड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिन-दिहाड़े मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने बंदूक के बल पर साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए। जाते समय लुटेरे बैंक के गनमैन की बंदूक छीन कर ले गए। एस.एस.पी. डा. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि बाद दोपहर 2.30 बजे 2 युवक बैंक के अंदर आए और उन्होंने गोली चलाई व बैंक के कैश डैस्क से साढ़े 4 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इसकी जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। दूसरी तरफ बैंक के स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई। गनमैन ने बताया कि सभी स्टाफ सदस्यों ने कमरे में जाकर ताला लगा लिया था। उन्होंने अकेले लुटेरों का मुकाबला किया। उन्होंने एक लुटेरे को पकड़कर पिस्तौल गिरा दिया था लेकिन जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो लुटेरे ने उनकी बंदूक से गोली चलाई और साथ ही बंदूक लेकर भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *