Crime ब्रेकिंग – अपहरणकर्ताओं ने मां को फोन कर मांगी एक करोड़ की फिरौती, समय पर पैसे नहीं मिले तो…
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में ICICI बैंककर्मी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। बेखौफ बदमाशों ने एक करोड़ रुपए के लिए बैंककर्मी का अपहरण कर लिया और परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी। समय पर पैसे न मिलने पर जमकर पिटाई कर दी और मरा समझकर भाग गए। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है।
रहने के लिए भोपाल शहर को अच्छा माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से राजधानी में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला बदमाशों ने ICICI बैंक के एक कर्मी का अपहरण कर लिया।अपहरणकर्ताओं ने बैंककर्मी की मां को फोन कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके लिए बदमाशों ने दो घंटे का समय दिया। पर जब तय समय पर उन्हें रुपए नहीं मिले तो बैंककर्मी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिससे वह बेहोश गया। आरोपियों ने मरा समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।