CG ब्रेकिंग – घर के पीछे मिली 3 दिन से लापता बुजुर्ग की लाश, बदबू आने के बाद हुआ खुलासा
जांजगीर- चांपा – छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांपा जिले में 3 दिन से लापता बुजुर्ग की सड़ी-गली लाश मिली है। उसका शव कहीं और नहीं बल्कि घर के पीछे बाउंड्री वॉल के पास ही मिला है। परिजनों को जब बदबू आने लगी थी, तब वे दीवार की तरफ गए थे। जहां उन्होंने बुजुर्ग का शव देखा था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
इस केस में 10 नवंबर को तरोद निवासी प्रहलाद सिंह (88) के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि 9 नवंबर की शाम से अचानक प्रहलाद सिंह लापता हो गए हैं। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर ली, रिश्तेदारों के यहां भी पता कर लिया। इसके बावजूद कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी शिकायत पर पुलिस ने बुजुर्ग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी। इधर, पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच शनिवार शाम के वक्त प्रहलाद के परिजन घर की बाड़ी में काम कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें बदबू आई, तब पास जाकर उन्होंने बाउंड्रीवाल की तरफ देखा। जहां पीछे की तरफ प्रहलाद की लाश सड़ी-गली हालत में पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी।